जैसा कि आपको पता होगा 8 फरवरी यानि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान सुरू हो चूका है। इससे पहले आपने देखा सभी पार्टी के नेता अपने-अपने हर हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं। लेकिन बात करे आम आदमी पार्टी के मुखिया तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तो अपनी चिर प्रतिद्वंदी पार्टी बीजेपी को मान रहे हैं।

फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक बड़ा दांव खेला है। पहले आपको बता दें केजरीवाल का मानना है कि भाजपा उनके द्वारा किए गए कामों पर झूठ फैला रही है। इसी झूठ का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी ने व्यंग्य अभियान की शुरुआत की है।

गौरतलब है कि केजरीवाल की पार्टी ने 'www.amitshahkaultachashma.com' नाम से एक वेबसाइट लांच की है। इसमें पार्टी ने दिल्ली के लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि किस तरह अमित शाह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों को जानबूझ कर देखना नहीं चाहते हैं। वे उनकी अनदेखी कर दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं।

Related News