भारत ने आज अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए और इस मौके पर देशभर में आजादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती द्वारा देश में फैल रही गरीबी और महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया है।

मायावती ने अपने बयान में कहा कि यह मौका जरूर देश में खुशी का है और हर देशवासी को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी है।

उन्होंने कहा कि बेहद खुशी से यह त्यौहार मनाया जाना चाहिए लेकिन इस त्यौहार को और भी अधिक खुशी से मनाया जा सकता था अगर देश का हर एक गरीब गरीबी रेखा से ऊपर होता और इस देश में महंगाई नहीं होती।

बसपा मुख्यालय से जारी बयान करते हुए मायावती ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की पूरे 75 साल पूरे होने पर देश में अपार खुशी है लेकिन अगर देश की 125 करोड़ आबादी महंगाई गरीबी और बेरोजगारी और शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं से मुक्त होती तो इस जश्न में चार चांद लग जाते।

Related News