कोर्ट का फैसला पायलट के पक्ष में रहा तो ये हो सकता है कांग्रेस का मास्टर प्लान
अगर राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान सचिन पायलट और उनके समर्थक अन्य बागी विधायकों को अयोग्यता से राहत मिलती है तो कांग्रेस ने इसके विकल्प में एक अन्य प्लान भी तैयार कर रखा है। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात अचानक राजभवन में पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। करीब 45 मिनट तक हुई मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ऐसे में चर्चा है कि बुधवार से विधानसभा का एक संक्षिप्त सत्र बुलाया जा सकता है।
राजस्थान में अब ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस की ना होकर कांग्रेस की आपसी लड़ाई नजर आने लग गई है। पायलट गुट के विधायकों ने अब पूरी तरह से बयानबाजी से दूरी बना ली है। करीब सभी विधायकों के फोन बंद है। वहीं सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी है।
हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले ही पायलट गुट के विधायको के बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी गई है, जिससे कोर्ट में उनका पक्ष कमजोर ना हो पाए। पूरे मामले में पायलट गुट के विधायकों को खुद की बयानबाजी पर संयम बरतने और बयानों से बचने के लिए बाड़ेबंदी से पहले ही निर्देश दिए गए थे। इससे बयानों से विवाद खड़े ना हो।