हिमाचल में कांग्रेस पार्टी में टिकटों को लेकर 17 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर मचा घमासान थोड़ा काम कर दिया है। वीरवार को दिनभर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी रहा। रात को जारी सूची में 17 प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी है। कुछ सीटों पर अंतिम फैसला लेने के लिए हाईकमान को ही अधिकृत किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। अब 5 सीटों पर पेच फंसा है।


वीरवार को जारी सूची में इनके नाम

भरमौर - ठाकुर सिंह भरमौरी
इंदौरा - मलेंद्र राजन
देहरा - डा. राजेश शर्मा
सुलह - जगदीश सिपहिया
कांगड़ा - सुरेंद्र काकू
आनी - बंसी लाल कौशल
करसोग - महेश राज
नाचन - नरेश कुमार
जोगेंद्रनगर - सुरेंद्र पाल ठाकुर
धर्मपुर - चंद्रशेखर
सरकाघाट - पवन कुमार
चिंतपूर्णी - सुदर्शन सिंह बबलू
गगरेट - चैतन्य शर्मा
कुटलैहड़ - देंवेंद्र कुमार भुट्टो
बिलासपुर : बंबर ठाकुर
नालागढ़ - हरदीप सिंह बावा
शिमला - हरीश जनार्था

शिमला जिला में छह प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि चौपाल से बहुजन समाज पार्टी की ओर से भगत लाल (41), ठियोग से बहुजन समाज पार्टी की ओर से जिया लाल (61), ठियोग से निर्दलीय प्रत्याशी अमित मेहता (38) ने नामांकन पत्र भरे। इसके अलावा कसुम्पटी से सीपीएम की ओर से कुलदीप सिंह तंवर (65), जुब्बल-कोटखाई से सुमन कदम (34) तथा सीपीएम की ओर से विशाल शांगटा (51) ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए। शिमला जिला में वीरवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र चौपाल से एक, ठियोग से दो, कसुम्पटी से एक और जुब्बल-कोटखाई से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

Related News