उम्र में उनसे कितनी छोटी है पाक PM इमरान खान की तीसरी पत्नी, जानिए यहाँ
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री हैं। लेकिन इमरान खान अपने क्रिकेट और राजनेता के जीवन के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे है।
इमरान खान ने तीन शादियां की है। 65 साल के इमरान खान ने अपनी पहली शादी साल 1995 में ब्रिटिश करोड़पति जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी, लेकिन साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया था। पीटीआई चीफ ने अपनी दूसरी शादी जनवरी 2015 मे बीबीसी की पूर्व पत्रकार रेहम खान से की थी, जोकि लंबे समय तक नहीं चल सकी।
वहीं साल 2018 में जनवरी के पहले सप्ताह में पूर्व क्रिकेटर इमरान ने तीसरी शादी कर सबको हैरान कर दिया। इमरान खान कुल 7 बच्चो के पिता है। पहले पत्नी से उनके 2 बच्चे और बाकि के पांच उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मानेका के है। बुशरा ने पहले शादी खावर मानेका से की। वे सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी और गुलाम मुहम्मद मेनका के पुत्र थे।
बुशरा मानेका ने अपने पति से साल 2017 में तलाक ले लिया। उनकी पहली शादी से उसकी तीन बेटियाँ और दो बेटे हैं। आपको जानकारी में बता दें इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा 47-48 साल है और वो बेहद की खूबसूरत है।