सेल्स गर्ल का काम करने वाली ये साधारण लड़की कैसे बनी वित्त मंत्री, जानिए निर्मला सीतारमण का जीवन सफर
वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट आज सुबह 11 बजे पेश होने वाला है, आपको बता दे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरा आम बजट पेश करने जा रही हैं, आर्थिक सुस्ती के बीच यह बजट अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम माना जा रहा है, वैसे आपको बता दे देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत ही मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल की हैं।
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था, उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से बीए किया और साल 1980 में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री हासिल की, इसके बाद उन्होंने गैट फ्रेमवर्क के तहत इंडो-यूरोपियन टेक्सटाइल ट्रेड विषय पर पीएचडी की इसके बाद में उन्होंने प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम किया, इसके बाद उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ज्वाइन कर ली, इतना ही नहीं वो नेशनल कमिशन फॉर वुमन की सदस्य भी रह चुकी हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई को दौरान ही निर्मला की अपने पति पराकाला प्रभाकर, जो कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, से हुई और फिर दोनों की मुलाकात दोस्ती के रास्ते शादी में तब्दील में हो गई,प्रभाकर जब लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पीएचडी कर रहे थे, उसी दौरान सीतारमण ने सेल्सगर्ल के तौर पर काम किया। शादी के बाद निर्मला सीतारमण और उनके पति पराकाला प्रभाकर काम के सिलसिले में लंदन चले गए थे लेकिन पुत्री के जन्म के वक्त वे भारत वापस आ गए और हैदराबाद में बस गए, आपको बता दें कि निर्मला और पराकाला को शादी से एक बेटी है।
उन्होंने साल 2006 में बीजेपी जॉइन की थी लेकिन साल 2014 में वो नरेंद्र मोदी के मंत्रालय का हिस्सा बनीं, धीरे धीरे उन्होंने अपने मेहनत से इस मुकाम को हसिल किया।