पेट्रोल डीजल टैक्स से कितना पैसा कमाती है सरकार? संसद में खुद किया खुलासा
केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में इस बात का खुलासा किया कि सरकार को पेट्रोल से प्रति लीटर लगभग 33 रूपये की और डीज़ल पर 32 रूपये की कमाई हो रही है। सरकार ने ये भी बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में लाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।
सरकार ने जानकारी दी है कि 6 मई 2020 से प्रति लीटर पेट्रोल पर 33 रुपये और डीज़ल पर 32 रुपये की आमदनी, सेंट्रल एक्साइज़ ड्यूटी (बेसिक एक्साइज ड्यूटी, सेस और सरचार्ज) के माध्यम से हो रही है। केंद्र सरकार के अलावा अलग अलग राज्य की सरकारें भी पेट्रोल पर वैट लेती है।
इस से पहले 1 जनवरी 2020 से 13 मार्च 2020 के बीच केंद्र को पेट्रोल से 20 रुपये और डीज़ल से 16 रुपये मिलते थे जबकि 14 मार्च 2020 से 5 मई 2020 के बीच केंद्र सरकार पेट्रोल पर 23 रुपये और डीज़ल पर 19 रुपये की कमाई हो रही थी।