खाने में कितना पैसा लुटाते महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, जानिए
महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे जिस तरह से राजनीति में उभरे है उससे सभी वाकिफ हैं। उद्धव भले ही पहनावे से साधारण दिखते हैं, लेकिन वो बहुत क्रिएटिव इंसान हैं। उद्धव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे बेटे हैं. बाला साहेब ठाकरे ने ही महाराष्ट्र में शिवसेना की नींव रखी थी। वैसे उद्धव ठाकरे के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते, पर वह बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं।
खान-पान को लेकर उनकी पसंद गजब की है, उद्धव मंगलवार को व्रत में रखते हैं व्रत में सिर्फ साबूदाना खिचड़ी खाते हैं. ब्रेकफास्ट में डोसा, पोहा, उसल, नचनी से बना उपमा उनकी पसंदीदा चीजों में हैं।
घर के खाने में बासा फिश, थाई स्टाइल वाला क्रैब सूप उद्धव ठाकरे को बहुत भाता है, चायनीज से लेकर कॉन्टिनेंटल फूड पसंद आता है। उद्धव को ओबेराय होटल का फ्रैंगीपानी में मिलने वाला स्वीट कॉर्न क्रैब सूप ऑलटाइम फेवरेट है।
इसके अलावा उद्धव ठाकरे ज्यादातर कुर्ता पायजामा पहनना पसंद करते हैं और उनका फेवरेट कलर ऑरेंज है। यही वजह है कि जब वह राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा करने के लिए मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने इसी फेवरेट कलर का कुर्ता पहना था।