पीएम मोदी ने इस सिंगर को दिया था 250 रुपए का इनाम, अब यूट्यूब स्टार बनकर संसद में मिली
गुजरात की लोकगायिका गीता रबारी ने सोमवार को दिल्ली में संसंद में पीएम मोदी से मुलाक़ात की। मुलाकात के बाद उन्होंने पीएम मोदी को एक गुजराती गाना समर्पित किया। उनका कहना है कि एक दफा पीए मोदी ने उन्हें स्कूल में गाना गाते सुना था तब पीएम मोदी ने उन्हें 250 रुपए इनाम के तौर पर दिए थे। लेकिन अब गीता रबारी एक बेहद चर्चित गायिका हो चुकी हैं। उन्होंने कई राजस्थानी और गुजराती गाने गाएं हैं।
गीता रबारी ने कहा कि, 'मैंने ये गाना खुद लिखा है। मैं लिखती भी हूँ। मैंने ये गाना 2017 में लिखा था। ये गाना मैंने मोदी जी के लिए ही गाया है और यूट्यूब पर इस गाने को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं।"
कौन हैं गीता रबारी
गीता रबारी का कहना है कि उन्होंने स्कूल के समय से ही गाना शुरू कर दिया था। बाद में आसपसोड़ के गावों ने बुलाना शुरू किया मुझे पूरे स्टेट से बुलावा आने लगे। उनका कहना है कि उन्होंने अब तक कई बड़े सिंगर के साथ लाइव परफॉर्मेंस दिया है।
उनके 2 भाइयों की मौत काफी जल्दी हो गई थी और गीता ने 10वीं तक पढ़ाई की इसके बाद गाने की ओर पूरे मन से लग गईं। वे गुजरात के कच्छ से हैं। इसीलिए उन्हें कच्छी कोयल के नाम से भी जानते हैं।