Gujarat Election 2022: गुजरात में फिर से भाजपा को जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी की रणनीति तैयार, करेंगे ऐसा
इंटरनेट डेस्क। अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार हो चुकी है। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 160 सीटों के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ये चुनाव नरेन्द्र मोदी के नाम पर ही लड़ेगी हालांकि मुख्यमंत्री फेस भूपेंद्र पटेल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में एक बार फिर से भाजपा को जीत दिलाने के लए कमर कस ली है। वह अपने गृहराज्य में 25 से भी ज्यादा चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे।
गुजरात में पीएम मोदी का चुनावी अभियान 17 नवंबर को सभी सीटों पर नामांकन पूरा होने के साथ प्रारम्भ होगा। दौरान पीएम मोदी एक सप्ताह तक गुजरात में ही रहेंगे। इस दौरान तीन से चार विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर पीएम मोदी की एक रैली करेंगे।