Gujarat Election 2022: भाजपा को लगा बड़ा झटका, छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने छोड़ी पार्टी, ट्रक ड्राइवर से बने थे विधायक
इंटरनेट डेस्क। अगले महीने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वाघोडिया विधायक मधु श्रीवास्तव ने विधायक पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा को ये झटका दिया है। खबरों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है।
छह बार से विधायक मधु श्रीवास्तव ने अब निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मधु श्रीवास्तव अब विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सीधा हमला बोला है। वह फिर से वाघोडिया विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे।
गौरतलब है कि साधारण ट्रक ड्राइवर के रूप करियर शुरू करने वाले मधु श्रीवास्तव ने बाद में अपना बाहुबल दिखाते हुए राजनीति में सक्रिया दिखाई थी। इसके बाद उन्होंने 1995 से 2017 तक विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज की।