Gujarat Assembly Elections: अगर गुजरात में बनी BJP की सरकार तो इनका CM बनना तय
इंटरनेट डेस्क। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे और इसकों लेकर भाजपा पूरे तरीके से तैयार है। हालांकि भाजपा कई राज्यों में चुनाव लड़ने से पहले अपने सीएम उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आने देती है। लेकिन इस बार गुजरात में चुनाव से पहले ही सीएम फेस सामने आ चुका है और नाम की घोषणा भी हो चुकी है।
जानकारों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा है कि अगर गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती है तो उनकी पार्टी की तरफ से भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
आपकों बता दें की भूपेंद्र पटेल इस समय गुजरात के सीएम है और वो प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नजदीकी है। ऐसे में ये तो तय है की अगर गुजरात में भाजपा को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।