इंटरनेट डेस्क। हिमाचल में विधानसभा चुनाव हो चुके है और गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो फेज में मतदान होना है। ऐसे में चुनाव आयोग ने इन सबकी तैयारी कर ली है। लेकिन इसके साथ ही चुनाव आयोग एक बात को लेकर सख्त भी है की पांच दिसंबर से पहले चाहे इलेक्ट्रोनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया कोई भी एक्जिट पोल नहीं दिखाएगा।

चुनाव आयोग ने कहा है की पांच दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे से पहले किसी तरह का कोई एक्जिट पोल या ओपिनियन पोल इलेक्ट्रोनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया नहीं दिखाएगा। इतना ही नहीं एक्जिट पोल के साथ-साथ रुझान या लोगों की राय भी नहीं दिखाई जाएगी।

जानकारी के अनुसा निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126A के मुताबिक इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया संस्थानों को सचेत किया है।

Related News