अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे से पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। आप के कई पदाधिकारियों सह‍ित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी ने प्रेस विज्ञप्‍ति जारी कर ये जानकारी दी। हालांक‍ि आप ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा क‍ि उनके द्वारा पार्टी से निकाले गए सदस्‍य भाजपा में शामिल हुए हैं। उनका अरविंद केजरीवाल से अब कोई संबंध नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा अहमदाबाद में रोड शो किए जाने से पहले भाजपा के गांधी नगर मुख्‍यालय में आप के सैकड़ों सदस्‍यों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। भाजपा ने अपने बयान में कहा क‍ि उनके राज्‍य मुख्यालय कमलम में गुजराात इकाई के अध्‍यक्ष सीआर पटेल की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आप को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा ने इस बात की जानकारी अपनी विज्ञप्ति में दी है कि गुजरात के 11 जिलों के आप पदाधिकारियों ने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है।

केजरीवाल और मान दो अप्रैल को अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। हालाकिं आप के महासच‍िव मनोज सोराठिया ने भाजपा के दावे को झूठा करार दिया है और कहा कि सत्‍ताधारी पार्टी आप से डर गई है। उन्‍होंने कहा क‍ि आप गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्‍होंने कहा हमारी पार्टी से निलंब‍ित कुछ कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।

Related News