अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि पर सरकार जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का, ये होगी खासियत
मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जन्मतिथि के मौके को खास बनाने की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि वाजपेयी की जन्मतिथि पर केंद्र सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी, उस सिक्के पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर होगी। आइए जानें, 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े 100 रुपए के सिक्के की खासियत।
- 100 रुपए के सिक्के के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री वाजयपेयी की तस्वीर होगी तो दूसरी तरफ अशोक स्तंभ होगा।
- 100 रुपए के सिक्के पर देवनागरी और अंग्रेजी में अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिखा होगा।
- वहीं सिक्के पर उत्कीर्ण तस्वीर के निचले हिस्से में वाजपेयी का जन्म वर्ष 1924 और देहांत का वर्ष 2018 अंकित होगा।
- 100 रुपए के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा। सिक्के की दाई परिधि पर अंग्रेजी में इंडिया तथा बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा।
- 35 ग्राम वाले इस सिक्के में 40 प्रतिशत तांबा, 50 फीसदी चांदी, पांच प्रतिशत जस्ता व पांच प्रतिशत निकिल का मिश्रण होगा।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सिक्के की डिजाइन तैयार हो चुकी है। जल्द ही मुंबई टकसाल में इस विशेष सिक्के की ढलाई का काम शुरू होने वाला है।