सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें आज का भाव
कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दौरान देश के वायदा बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार है,हालांकि, इस दौरान मांग में कमी आने की वजह से सोना के आयात में करीब 73 फीसदी तक भारी गिरावट दर्ज की गयी है।
सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, आज मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है, 7 अप्रैल 2020 को सोने की कीमतें करीब 2.45 प्रतिशत बढ़कर करीब 44,793 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई हैं। वहीं, चांदी की कीमतें 5.32 प्रतिशत बढ़कर करीब 43,416 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई हैं।
बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स, के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने के भाव नई दिल्ली में करीब 44,270 रुपए प्रति दस ग्राम है. चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 44,040 रुपए प्रति दस ग्राम है. कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 43,490 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं. मुंबई में सोने का भाव लगभग 42,520 रुपए प्रति 10 ग्राम है. बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 43,970 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. हैदराबाद में सोने का भाव करीब 43,040 रुपए प्रति 10 ग्राम है. नागपुर में सोने का भाव करीब 42,520 रुपए प्रति दस ग्राम है. विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 44,040 रुपए प्रति 10 ग्राम है।