गुलाम नबी आजाद आज करेंगे पार्टी का ऐलान
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने लंबे समय के बाद आखिरकार अपनी नई पार्टी पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नई पार्टी की जानकारी देंगे. कांग्रेस छोड़ने के करीब एक महीने बाद गुलाम नबी आज (26 सितंबर) फिर मीडिया से रूबरू होंगे और अपनी राजनीतिक रणनीति की जानकारी देंगे.
आजाद से नई पार्टी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. आज मैं अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलूंगा।' आपको बता दें कि 50 साल तक कांग्रेस के लिए खून बहा चुके आजाद ने इस्तीफा देकर जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए अपनी नई पार्टी बनाने की बात कही. लेकिन, इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था कि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह जनता तय करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मेरी पार्टी का नाम हिंदुस्तानी होगा, जिसे सभी वर्ग के लोग आसानी से समझ सकते हैं.'
आपको बता दें कि आजाद ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर राज्य में विशेष दर्जा वापस पाने की बात कही थी। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह राज्य की जनता को गुमराह नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ऐसा तभी हो सकता है जब राज्यसभा में बहुमत हो, जो फिलहाल कांग्रेस की तरफ से नजर नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटा दिया था।