कांग्रेस अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिर्फ ये 3 बातें मान लेती तो सरकार जाने की नौबत ना आती
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से जहां कांग्रेस के खेमे में खलबली मची हुई है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का खेमा सिंधिया की एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। लेकिन सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की वजह क्या थी इस बात को लेकर हर किसी में खलबली है , लेकिन अब उन बातो का खुलासा हो गया है हम आपको बताते हैं।
सिंधिया ने कांग्रेस से तीन बड़ी शर्तें रखी थीं, जिनमें एक शर्त ये थी कि उनको मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। उस समय कांग्रेस ने उनकी यह शर्त नहीं मानी थी। दूसरी शर्त ये थी कि उनको कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा भेजा जाए। इस शर्त को भी कांग्रेस ने कोई महत्व नहीं दिया था।
हालांकि आखिरी वक्त में कांग्रेस सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने और प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर तैयार हो गई थी। लेकिन सिंधिया की तीसरी सबसे बड़ी शर्त ये थी कि राज्यसभा की दूसरी सीट पर दिग्विजय सिंह की जगह किसी अन्य ओबीसी नेता को भेजा जाए। इस शर्त को कांग्रेस ने मानने से साफ इंकार कर दिया था। इन्हीं बातों के चलते सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है।