2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां हर तरफ शुरू हो चुकी हैं। बीजेपी सूत्रों की माने तो बीजेपी पार्टी की योजना दिसंबर के मध्य से दिल्ली में हर रविवार रैली करने की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनमें से किसी एक रैली में शामिल होंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 दिसंबर को पहली रैली निकाली जाएगी। बीजेपी सूत्रों के अनुसार 1 फरवरी तक हर रविवार पार्टी ऐसी ही रैलियां चलेंगी।

इन चारों रैलियों का उद्देश्य अलग अलग मुद्दों पर समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस दौरान कम से कम एक रैली को संबोधित करेंगे। 23 दिसंबर को प्रस्तावित 'पंच परमेश्वर' रैली इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगी। युवाओं को केंद्रबिंदु में रखकर 30 दिसंबर को रैली होगी।

Related News