Birthday Special: Lalu Yadav के ऐसे मजेदार बयान जो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1947 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था। आज लालू यादव 74 साल के हो गए हैं। भारत के सबसे सफल रेलमंत्रियों में से एक लालू प्रसाद यादव देश के भी बड़े राजनीतिज्ञों में गिने जाते हैं। उनके बिना सियासत अधूरी है।
आज हम आपको लालू यादव के ऐसे बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको गुदगुदाने पर मजबूर कर देंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।
1. जब लालू यादव मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने सड़के बनाने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा "बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जितना मुलायम बना देंगे।" इस बयान का विरोध भी हुआ था। इसके जवाब में विपक्ष ने भी बिहार की सड़कों की तुलना अभिनेता ओम पुरी के के (खुरदरे) गालों से की थी।
2. यूपीए सरकार में रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने पर लालू ने कहा था, "हमरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से पकड़ो. मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है। "
3. चारा घोटाला में पेशी के दौरान रांची में बिहारी पत्रकारों को देखकर उन्होंने कहा था- यहां (झारखंड में) 'लाल पानी' (Liquor) है, अच्छा से ले लेना। वहां (बिहार में) बंद करा दिए हैं।
4. सीएम रहते हुए काम न करने को लेकर जब लालू की आलोचनाओं हुई तो उन्होंने जवाब में कहा था, ‘हम इतना काम करते हैं, अगर आराम नहीं करेंगे, तो पगला जाएंगे।’
5. एक पत्रकार ने जब लालू को ये बताया कि हेमा मालिनी उनकी फैन हैं तो उन्होंने कहा, "अगर हेमा मालिनी मेरी फैन हैं तो मैं उनका एयरकंडीशनर हूं। "
6. बीफ बैन पर लालू ने कहा था, ‘गौ रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले लोग खुद के घरों में कुत्ता पालते हैं, गाय नहीं। जानते हो न कौन हैं ई लोग।’