Electoral Bond: महालूट के सौदागर को बचाने में क्यों लगा है एसबीआई: Tika Ram Jully
जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट से राजनीनिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉण्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए तीस जून तक समय बढ़ाने की मांग की है। इसको लेकर राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तंज कसा है।
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च तक का वक्त दिया, लेकिन एसबीआई ने 30 जून तक का वक्त मांगा है। 30 जून का मतलब- लोकसभा चुनाव के बाद जानकारी दी जाएगी। आखिर एसबीआई यह जानकारी चुनाव से पहले क्यों नहीं दे रहा?
महालूट के सौदागर को बचाने में एसबीआई क्यों लगा है? राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस ट्वीट के माध्यम से नाम नहीं लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।
PC: patrika