इलेक्शन रिजल्ट 2019: सोशल मीडिया पर मची मीम्स की धूम, जमकर वायरल हो रहे राहुल-मोदी वाले मीम्स
इलेक्शन रिजल्ट में बीजेपी साफ़ तौर पर जीतते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बौछार है और लोग अलग अलग मीम्स से इन इलेक्शंस को डिफाइन कर रहे हैं। आज हम आपके लिए सबसे फनी मीम्स लेकर आए हैं। जिन्हे देख कर आप हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे।
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टग्राम पर मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं और वाकई में काफी शानदार है। किसी को भी बीजेपी की इतनी शानदार जीत की उम्मीद नहीं थी।
इस बार मुकाबला बहुत कड़ा था। क्योकिं पूरा विपक्ष एक तरफ था और मोदी एक तरफ थे। इसलिए इसे आप मोदी बनाम पूरा विपक्ष की एक लड़ाई कह सकते हैं।
पिछली बार मोदी लहर थी लेकिन इस बारे मोदी सुनामी है। वाकई दमदार जीत के बाद लोग इन मीम्स को काफी वायरल कर रहे हैं। आपको भी इन मीम्स को देख कर काफी हंसी आएगी।