झारखंड में भी बीजेपी सत्ता से बेदखल होने वाली है। झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक मिले रुझानों से तो यही लगता है कि मुख्यमंत्री के रूप में रघुबर दास के दिन गए और जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन झारखंड में सरकार बनाने जा रही है। वैसे आपको बता दे कि अभी अभी एक खुलासा हुआ जिसके तहत ये पता चला है कि अमित शाह ने 25 दिन पहले एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य में अपनी ही पार्टी की हार की भविष्यवाणी कर दी थी।

अदरअसल अमित शाह 28 नवंबर को चतरा में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे थे, उनकी रैली में बहुत ही कम भीड़ पहुंची थी जिसे देखकर वो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेहद नाराज हो गए थे। इतना ही नहीं अमित शाह ने मंच पर ही अपने पार्टी नेताओं की क्लास लगा दी थी।

रैली में उन्होंने पूछा था कि क्या 15-20 हजार की भीड़ जमा कर चुनाव जीत जाओगे? शाह ने मंच से अपने भाषण में कहा कि मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं और इतना गणित जानता हूं कि इतनी सी भीड़ से कोई विधायक नहीं बन सकता।

Related News