दिल्ली का दंगल: केजरीवाल पर भारी पड़ रही है दिल्ली की जानत, और BJP की हो रही है बल्ले बल्ले
दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव में एक महीने पहले तक दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जीतती नजर आ रही थी,परंतु अब दिल्ली का राजनीतिक परिदृश्य बदला हुआ नजर आ रहा है। अब दिल्ली की राजनीति में हलचल मचाते हुए, BJP के ग्राफ को बढ़ा दिया है और वह घटना है शाहीन बाग।
शाहीन बाग में CAA और NRC के विरुद्ध प्रदर्शन हो रहा है और इसका एक ही मकसद है कि केंद्र सरकार को CAA-NRC पर झुकाया जाए, लेकिन जैसे-जैसे शाहीन बाग का यह प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे आम जनता को होने वाली असुविधा भी बढ़ती जा रही है, इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की संलिप्प्ता और इस प्रदर्शन को समर्थन से दिल्ली की जनता खिझती जा रही है, यही कारण है कि विधान सभा चुनावों में BJP का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
लगातार विरोध के बाद भी जब केंद्र सरकार नहीं झुकी तब इसे मानवीय रूप दिया गया और मैदान चुना गया शाहीन बाग का जिससे दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला कालिंदी कुंज का रास्ता बंद हो जाए। अब तक इस प्रदर्शन को 40 दिन हो चुके हैं और अगर 40 दिनों तक लाखों लोगों को ऑफिस आने और जाने में परेशानी हो तो उसका असर मानसिकता पर भी पड़ता है।
प्रदर्शन का मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक भी पहुंचा था, इसके बाद प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील की गई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पीछे हटने से इनकार कर दिया। इसका खामियाजा स्पष्ट रूप से आम आदमी पार्टी को होने जा रहा है और इसका फायदा BJP को होगा।