PM या CM नहीं, बल्कि ये है AAP के शपथ ग्रहण समारोह का मेन गेस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की है और वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। आप का शपथ ग्रहण समारोह 16 फरवरी को होगा और इस समारोह में एक खास मेहमान को न्योता दिया गया है।
वो कोई और नहीं बल्कि जूनियर केजरीवाल है। ‘बेबी मफलरमैन’ के नाम से फेमस ये बच्चा केजरीवाल के समान मफलर और स्वेटर में नजर आया था। इसने केजरीवाल के समान चश्मा भी पहन रखा था।
आम आदमी पार्टी ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात का खुलासा किया और लिखा, ‘अनाउंसमेंट: बेबी मफलरमैन को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया गया है। तैयार हो जाओ जूनियर।’ बता दें कि ये ‘जूनियर केजरीवाल' अव्यान तोमर है। अव्यान दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले राहुल तोमर के बेटे हैं।
इन सब को मिला है न्योता?
शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरी दिल्ली को न्योता दिया गया है।