Cyclone Tauktae:ही कोरोना से मर रहे है लोग अब टाउते तूफान की तबाही, आज गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
कोरोना महामारी के काल में आए टाउते तूफान ने देश के कई तटीय इलाकों में तबाही मचाई है, तूफान और इससे हुए नुकसान पर केंद्र सरकार लगातार नजरें बनाए हुए है, गृहमंत्री अमित शाह ने जहां आज तूफान प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर हालात की जानकारी ली वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को खुद इसका जायजा लेने गुजरात और दीव जाएंगे।
पीएम मोदी बुधवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक भावनगर के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, यहां से वे भावनगर, अमरेली, गिर, सोमनाथ और दीव का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.,ये वही इलाके हैं, जहां चक्रवाती तूफान टाउते ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है।
चक्रवाती तूफान टाउते के चलते गुजरात में अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की जान चली गई, इसके अलावा तटीय इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ है. बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं, कई घरों और सड़कों को भी इससे नुकसान पहुंचा है।