कोरोना से थरथर कांपने लगा अमेरिका, 1 दिन में हुई इतनी मौते की आंकड़ा हो गया पार
अमेरिका जिसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश भी कहा जाता है, कोरोना के सामने झुकता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।
19 मार्च 2020 यानी गुरुवार को अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल 10,491 मामले हुए जबकि मरने वालों की संख्या 150 थी। इस से पहले कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3404 और मरने वालों की संख्या 53 थी।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ये समझने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आखिर अचानक से संक्रमण और मौतों में इतना इजाफा कैसे हो गया?
डोनाल्ड ट्रंप ने डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि इस से संक्रमित मरीजों का इलाज एक एक्सपर्ट की तरह करें। अमेरिका के 50 राज्यों में CDC के सेंटर हैं।
कुल 10,491 मरीजों में से 9,842 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमे 310 लोग ऐसे हैं जो बेहद ही गंभीर स्तिथि में हैं। जबकि, 290 से ज्यादा मामले यात्राओं के जरिए बीमार हुए लोगों के हैं।