उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस बढ़ी तेजी से फैल रहा है। जिसे रोकने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने एक नई नीति अपनाई है। जिसकी तारीफ अब तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री कर रहे है। अब चलिए जानते है निति क्या है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में जिन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट चिन्हित किया है। उन इलाकों में आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।

इन इलाकों में लोगों को घर में रहने के ही निर्देश दिए जा रहे है। हालांकि लोगों को सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही घर से बाहर निकलने की इजाजत मिली है लेकिन अगर लॉकडाउन को तोड़ते हुए बेवजह कोई घर से बाहर निकल रहा है। तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर रही है। इसके अलावा घर में जरूरी सामान जैसे- फल, सब्जी, के लिए प्रशासन ने होम डिलीवरी की शुरूआत की है।

इसके साथ ही इन इलाकों को फायर बिग्रेड द्वारा सैनिटेशन भी किया जा रहा है। बता दें कि यूपी में जिन जगहों पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे है उन इलाकों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जा रहा है।

Related News