Corona Vaccine: क्या वैक्सीन की खोज में बाजी मारेगी भारत, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया
कोरोना महामारी ने हर किसी को परेशान कर दिया है,बात करे वैक्सीन की तो अब तक पता नहीं चल पाया है कि देशभर में वैक्सीन कब तक आएगा, लेकिन इसी बीच खबर ऐसी है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के आखिर तक कोरोना वायरस की वैक्सीन हासिल कर लेगा। देश में बनीं और ट्रायल से गुजर रहीं दोनों कोरोना वैक्सीन 2020 के अंत तक उपलब्ध हो सकती हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन का यह दावा है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की बनाई वैक्सीन Covaxin साल के आखिर तक उपलब्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम 2021 की पहली तिमाही में वैक्सीन इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो सकते हैं।
हेल्थ मिनिस्टर के मुताबिक, दुनियाभर में वैक्सीन ट्रायल को फास्ट-ट्रैक किया जा रहा है। स्वदेशी टीकों का ट्रायल साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि तब तक हमें पता चल जाएगा कि ये टीके कितने असरदार हैं। सबकुछ सही रहा तो जल्द वैक्सीन आ जाएगी।