जैसे ही पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम केयर्स फंड में दान की बात कही तो सैंकड़ों की संख्या में लोग आगे आए जिसमे बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्रियों से लेकर बड़े बड़े व्यापारी, खिलाड़ी, आम जनता और बड़ी बड़ी कपनियां शामिल है।

इस बीच,पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनियों ने कोरोना संकट में एक बड़ा योगदान दिया है और कुल 1031.29 करोड़ रुपये जमा किए हैं। बता दें कि ये राशि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी जैसी कंपनियों ने मिल कर दी है।

इतना ही नहीं इस राशि के अलावा भी इन कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी अपनी ओर से 61 करोड़ रुपये जमा कर राहत कोष में दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोग लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक लोग लाखों करोड़ों का डोनेशन दे चुके हैं। जिनमे मुकेश अंबानी से लेकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और खेल जगत में विराट कोहली तक कई लोग शामिल है।

इससे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही मुहिम में सरकार को मदद मिलेगी साथ ही जो पैसा लोगों पर खर्च किया जा रहा है उसमे भी राहत मिलने के आसार हैं।

Related News