Congress president election: गांधी परिवार से अलग आज होगा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का दिन आखिरकार आज आ ही गया। लगभग 22 साल बाद आज अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में वोटिंग होगी। ये वोटिंग महज एक घंटे बाद शुरू हो जायेगी, यानि सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबले में आमने-सामने होंगे. नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
24 साल बाद कोई गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होगा. यही नहीं कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान में भी 413 पीसीसी डेलीगेट्स मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह कुंपावत जयपुर पहुंच गए हैं।
बैलेट पेपर, चुनाव स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस को दिशा निर्देश दिए। ख़बरों के अनुसार राजेंद्र सिंह कुंपावत ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक है और हर कांग्रेसी के लिए गौरव का पल, निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और गोपनीय होगी. गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।