पूरा देश कोरोना आपदा की चपेट में आकर तड़प रहा है तो दूसरी ओर पालिटकल पार्टियां इस स्थिति में भी पॉलिटिक्स पॉलिटिक्स खेलने लगे हैं। कांग्रेस के मुखमंत्रियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को पैसे नहीं दे रही है। ऐसा लग रहा है कि ये राज्य भारत का हिस्सा हैं ही नहीं।

सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना अर्णब गोस्वामी को पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से वित्तीय पैकेज की मांग करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार राज्यों का सहयोग नहीं करती है तो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो जाएगी। वहीं, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर नफरत का वायरस फैलाने का आरोप लगाया।

कोरोना पर WHO की आई नई चेतावनी, कहा- लंबे वक्त तक हमारे बीच,,,
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया – मैं आप लोगों के साथ वो बात साझा करना चाहती हूं जिसको लेकर हम सभी भारतीय नागरिकों को चिंता करनी चाहिए। जब हमें कारोना वायरस का एकजुट होकर मुकाबला करने चाहिए तो भाजपा सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैलाने में लगी हुई है।

Related News