भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन बिल पर राजनीति गरमा गई है। भले ही ये बिल लोकसभा में पास हो गया हो लेकिन अब भी सबसे बड़ी चुनौती बाकी है। इस बिल को अभी भी समर्थन नहीं मिल पा रहा है जिसके वजह से लगातार बबाल मचा हुआ है, लेकिन लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाली शिवसेना ने भी पलटी मार ली है।


शिवसेना के पलटी मरने से लोगो के बीच नाराजगी है लेकिन खबर ऐसी है कि नाराज कांग्रेस ने उद्धव ठाकरेकी सरकार को गिराने की धमकी दी थी। बस यही वजह है कि उद्धव ठाकरे ने नागरिकता संशोधन बिल पर चुप्पी कर ली है।

लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े और विरोध में बस 80 मत आए। इसके साथ ही ये बिल लोकसभा से पास हो गया। बिल गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया था और उन्होंने चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों के सवालों के जवाब भी दिए थे। अब ये बिल राज्यसभा में पेश होगा और बुधवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश करने के लिए 121 सांसदों का समर्थन चाहिए।

Related News