कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- चीन ने बॉर्डर पर मिसाइल तैनात की, कहाँ है मोदी सरकार ?
नई दिल्ली: कांग्रेस ने चीन के साथ लगती सीमा पर चीनी मिसाइलों की तैनाती को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चीन ने नया मोर्चा खोल दिया है, राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है और मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से दावा किया है कि चीन भारत की पूर्वी सीमा पर भारत-भूटान-चीन ट्राई जंक्शन के पास मिसाइल तैनात कर रहा है। इसके साथ ही चीन ने सिक्किम में नाकू ला के पास मिसाइलें भी तैनात की हैं। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा है।
रणदीप सुरजेवाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'चीन ने एक नया मोर्चा खोल दिया है, राष्ट्रीय सुरक्षा को सीधा खतरा है, लेकिन मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है!
1. डोका ला में नई चीनी मिसाइल।
2. नकु ला में नई चीनी मिसाइल।
3. भारत-भूटान-चीन ट्राई जंक्शन और सिक्किम के सामने चीनी मिसाइल विधानसभा।
भाजपा सरकार देश को अंधेरे में क्यों रख रही है? ''
आपको बता दें कि भारत-भूटान-चीन का ट्राई जंक्शन प्रसिद्ध डोकलाम के पास है। यह वही जगह है जहां वर्ष 2017 में चीन और भारत की सेना कई दिनों तक आमने-सामने रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने यहां मिसाइल तैनात कर दी है। इसके अलावा, चीन ने कथित तौर पर सिक्किम के नकु ला में तैयार मिसाइल भी रखी है।