देश में शुरु हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन, पूरे परिवारों को चपेट में ले रहा कोरोना !
कोरोना की आंच पर सुलगता मेरठ क्या अब सामुदायिक संक्रमण की लपटों में भी घिर गया है? इस सवाल ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। कोरोना लगातार पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले रहा है। यहां कई परिवार कोरोना के शिकार हो चुके हैं। अब बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार में अब सात लोग संक्रमित हो गए हैं और एक मौत हो चुकी है।
बीजेपी कार्यकर्ता का भाई दो दिन पहले पॉजिटिव आया था और उससे पहले पिता की मौत हो गई थी। इस परिवार की शहर में बड़ी दुकान है। बता दें कि 62 साल के व्यापारी को 25 मई को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया था। उन्हें बाद में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वहीं, पुलिस के अनुसार सदर बाजार थाना क्षेत्र निवासी 81 साल की बुजुर्ग महिला की गुरुवार तड़के मौत हो गई थी। उनका 60 साल का बेटा और बहू 26 मई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को सुभारती में आइसोलेट करा दिया है। जिस तरह की खबरें आजकल आ रही है, उससे यही लग रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन की वजह से कोरोना का मामला बढ़ता है।