26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को 20 साल पूरे हो जाएंगे तो इस मौके पर हम आपको उन शाहिद कमांडो के बारे में बताएँगे जिन्होंने देश की सेवा में अपने जान गवा दिए। आज हम भारत के कोबरा कमांडो के बारे में बताएंगे, भारतीय सेना ने पाक को 1999 में मुंहतोड़ जवाब दिया था, 199 में करीब दो महीने तक यह ऑपरेशन चला जिसको कारगिल के नाम से जाना गया इस युद्ध में भारत को पहली जीत दिगेंद्र कुमार सिंह की वजह से मिली।

दिगेंद्र कुमार फौजी की बहादुरी से पूरा भारत आज भी गौरवान्वित है, इनको सबसे खतरनाक कोबरा कमांडो के नाम से जाना जाता है, इन जैसा बहादुर हर कोई हिन्दुवासी बनना चाहते है। आज 20 साल बाद भी उनकी बहादुरी की गाथा हम गाते है।

दिगेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी मेजर अनवर की गर्दन काट दी थी। उन्होंने बताया कि, मुझे पांच गोलियां भी लगी, फिर भी कुल 48 पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों को मार गिराया। इन्होने पाक के मेजर अनवर खान का सिर कलम करते हुए तिरंगा फहराया था।

Related News