राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान की जनता ने हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है। वैसे बात करे प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत के पूर्वजों का पेशा की तो उनके पिता जादूगर थे, और सीएम गहलोत ने अपने पिता से ही जादू सीखा था और कुछ दिन जादूगरी भी की। वैसे इन दिनों राजस्थान सियासी संकट के बीच गहलोत को अपने पूर्वजों का पेशा की ताने भी सुनने पड़ रहे है।

वैसे राजस्थान में उनकी छवि बेहद लोक प्रियता दिग्गज नेता के तौर पर है। वैसे आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े बहुत से बात आज बताएंगे सब पहले बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वे अपनी गाड़ी में हमेशा पारले-जी बिस्किट रखकर चलते हैं।

चाय के शौकीन गहलोत तलब होने पर सड़क किनारे भी चाय पी लिया करते हैं। वे 1973 से 1979 में कांग्रेस के छात्र संगठन में रहे। वे NSUI के राजस्थान प्रेसिडेंट भी रहे।

Related News