कोरोना का कहर जारी, आज इतनी गिर गई सोने-चांदी की कीमत
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले से लॉकडाउन के बाद भारत की अर्थव्यवस्था का असर बुलियन मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। इसके चलते सोने की कीमत में लगातार कटौती हो रही है। सोमवार को बुलियन मार्केट में सोना 109 रुपये सस्ता होकर 41226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
एशियायी शेयर बाजारों में आज भीषण गिरावट दिखी। कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से इस समय भारत में अर्थव्यवस्था से जुड़ा मुद्दा काफी गहरा रहा है और भारतीय रुपया भी गिरता जा रहा है।
शेयर बाजारों में कोरोना के कहर से गिरावट जारी है और मुंबई बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 10 प्रतिशत से भी नीचे आ गया।
वायदा बाजार में चांदी का भाव सोमवार को 465 रुपये की तेजी के साथ 36,308 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,847 लॉट के लिए कारोबार हुआ।