भारतीय वायु सेना ने सीडीएस बिपिन रावत को लेकर जा रहे mi-17 हेलीकॉप्टर हादसे की जांच रिपोर्ट बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी हालांकि जांच रिपोर्ट के तथ्यों को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि अचानक बदल छा जाने के कारण हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया इस वजह से यह सतह से टकरा गया रिपोर्ट में किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ि यां हमले की आशंका को खारिज किया गया है आपको बता दें की 8 दिसंबर को यह हमला हुआ था इसमें सीडीएस रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे हादसे में सभी की मृत्यु हो गई है।

मार्शल मानवेंद्र सिंह ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का नेतृत्व किया था अधिकारियों ने बताया कि जांच दल ने रूस में बने mi-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में अपनी जांच पूरी कर ली है भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में किसी भी तकनीकी खामी के कारण हादसा नहीं हुआ था अचानक बादल छाने की वजह से हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दियाजांच रिपोर्ट में इसके लिए कंट्रोल्ड फ्लाइट इनटू टेरिन (सीएफआईटी) स्थिति का इस्तेमाल किया गया है यह स्थिति तब पैदा होती है जब मौसम खराब होने की वजह से पायलट भटक जाता है और किसी पहाड़ जमीन पर या किसी अन्य वस्तु से टकराता है।

Related News