क्या इन पार्टियों के वोटों की कश्ती हिल सकती है इनके विवादित बयान से
2019 लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है हर कोई अपनी अपनी तरफ से भरपूर कोशिशों में जुटा है | पार्टियों के सदस्य चुनावों के इस तूफान में वोटों से अपनी कश्ती को भरने के हर संभव प्रयास कर रहें है, पर जाने अनजाने में ही सही कुछ पार्टियों के विवादित बयानों ने उनकीं ही कश्ती को हिलाने का काम कर दिया है |
नवजोत सिंह सिद्धू , राज बब्बर की तरह न जाने कितने ही नेताओं ने विवादित बयान दिये कि कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद विजय शांति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आपत्तिजनक बयान दे दिया, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी आतंकवादी की तरह दिखते हैं. विजय शांति का प्रधानमंत्री पर ये वार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के सामने दिया गया|
उन्होंने कहा, ' लोग इस बात से डरे हुए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी वक्त कोई बम्ब न गिरा दें| पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के नेता विलासराव मुत्तेमवारपूरी ने अपने विवादित बयान को पीएम पर साधा कि सारी दुनिया राहुल की पीढ़ियों के बारे में तो जानती है, लेकिन क्या कोई भी प्रधानमंत्री मोदी के पिता के बारे में जानता | यूपी सीएम योगी, मेनका गाँधी, आजम खान व मायावती को तो साम्प्रदायिक बयान के चलते किसी को 48 घंटे तो किसी को 72 घंटे की चुनाव प्रचार पर रोक लगाई|
कांग्रेस के सीनियर लीडर और राहुल गांधी के करीबी कहे जाने वाले सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर सवाल उठाये| एयर स्ट्राइक पर उन्होंने सबूतों की मांग की व पकिस्तान की पैरवी करते हुए यहाँ तक कहा कि " पुलवामा में वोटों के लिए जवान मार दिए गए"।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले पर विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा था कि पुलवामा आतंकी हमला पाकिस्तान और पीएम मोदी के बीच मैच फिक्सिंग था । और ये भी कहा था कि पुलवामा में जो कुछ भी हुआ वो पाकिस्तान और पीएम मोदी की जानकारी के बगैर मुमकिन ही नहीं था|
सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सांसद रामगोपाल यादव ने पुलवामा आतंकी हमले पर निशाना साधा था | जम्मू-श्रीनगर के बीच कोई चेकिंग ही नहीं थी। जवानों को साधारण बसों से भेजा गया। यह सरासर साजिश थी। सरकार बदलेगी तब इसकी जाँच होगी इसके ही चलते महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाए थे|
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने भी विवादास्पद बयान दिया था, उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम बाप और विदेशी ईसाई मां का बेटा ब्राह्मण कैसे हो सकता है |
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता शायंतन बसु ने बशीरहाट में आयोजित एक रैली में कहा था , ‘‘अगर आप देखें हैं कि गुंडे बूथ लूटने की कोशिश करें, तो उन्हें गोली मार देना। निशाना पैरों की तरफ नहीं सीधा सीने पर हो।''