अपने विवादास्पद और भड़काउ बयान के बाद लोगों के निशाने पर आए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में कपिल मिश्रा के बयान के बाद दो गुटों में झड़प शुरू हुई और अबतक इस गुटीय संघर्ष में उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 35 लोगों के मारे जाने की खबर है 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बीच एक और नाम चर्चे में ही जो ताहिर हुसैन का नाम है ये अभी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, आईबी के एक अफसर अंकित की हत्या के आरोप के तार भी ताहिर हुसैन से जुड़ रहे हैं।

अब मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा जिन पर दिल्ली में दंगे भड़काने के आरोप लग रहे हैं वह साल 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट से करावल नगर विधानसभा सीट से दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे, कहा जाता है कि उस दौरान ताहिर हुसैन और कपिल मिश्रा काफी के संबंध काफी अच्छे थे, उस दौरान कपिल मिश्रा का दफ्तर ताहिर हुसैन के घर पर हुआ करता था। इतना ही नहीं इलाके के लोगों का कहना है कि कपिल मिश्रा को जो भी मुस्लिम वोट मिले थे वह ताहिर हुसैन के कहने पर ही मिले थे।

Related News