Mamata Banerjee का छप्पर वाला घर अंदर से दिखता है ऐसा, आज तक कई सेलेब्रिटीज कर चुके दौरा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद ही साधारण लाइफ जीती है। मुख्यमंत्री होने के बावजूद उनका पहनावा बेहद ही साधारण है और वे साधारण भोजन ही खाती है।
जिस घर में ममता बनर्जी रहती थी वह घर भी बेहद साधारण है। यह घर दक्षिण कोलकाता के हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर है। यहाँ पर अब तक वो कई सेलेब्रिटीज की खातिरदारी भी कर चुकी है।
ममता बनर्जी के इस घर पर अभी भी खपरैल की छत है। घर बाहर से ही नहीं अंदर से भी बेहद ही साधारण है। सुपरस्टार शाहरुख़ खान भी यहाँ आ चुके हैं। इन सभी की मेहमाननवाजी ममता ने बेहद अच्छे से की थी।
ममता बनर्जी के इसी घर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उनकी माताजी का कुशलक्षेम लेने पहुंचे थे। इस घर पर उनकी कई राजनैतिक बैठके भी हो चुकी है। ममता बनर्जी सीएम बनने के बाद भी इस घर को छोड़कर सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हो रही थीं।