बिहार में उपेंद्र कुशवाह को लगा बड़ा झटका, दो RLSP विधायक जदयू में हुए शामिल
नई दिल्ली। बिहार में रालोसपा को बडा झटका लगा है। क्योंकि रालोसपा के दो विधायक और एक विधान पार्षद रविवार को जदयू में शामिल हो गए है। इसके साथ ही अब बिहार विधानसभा में रालोसपा का कोई विधायक नहीं रह गया है।
गौरतलब है कि विधानमंडल के इन तीनों सदस्यों ने पहले ही रालोसपा से नाता तोड़कर अलग गुट बना लिया था। रालोसपा विधायकों के जयदू में शामिल होने की सूचना विधानसभा अध्यक्ष वियज कुमार चौधरी और विधान परिषद के सभापति मोहम्मद हारुन रसीद ने दी। इन सदस्यों ने 24 मई को विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर जदयू में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
आपको बता दें कि दोनों सदनों और जदयू से मंजूरी मिलने के बाद चेनारी विधायक ललन पासवान और हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर के अलावा गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह जदयू सदस्य के रूप में सदन में बैठेंगे।
राम मंदिर पर बोले मोहन भागवत: राम का काम करना है और वो होकर रहेगा
पीएम मोदी के अल्पसंख्यकों वाले बयान पर ओवैसी ने साधा निशाना, कहा कि...