बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत से पहले मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति और इस चुनाव में कैडर की भावना को बढ़ाने की उनकी क्षमता को याद करेगा।

लालू चारा घोटाले के कारण जेल में सजा काट रहे हैं। आज हम आपको लालू प्रसाद यादव के अब तक के ऐसे बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे सुन कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।


1. 2003 में बिहार के कुछ हिस्‍सों में आई बाढ़ आई थी तब राजद प्रमुख लालू प्रसाद का कहना था कि इतना पानी तो मेरी पाड़ी (भैंस का बच्चा) एक बार में पी जाती है। उन्‍होंने केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ पर पूछी गई जानकारी के जवाब में यह कहा।

2. लालू यादव ने एक बार संसद में इंग्लिश में भाषण दिया। उनका इंग्लिश में भाषण स्पीकर समेत सभी नेता हसने लगे थे।

3. लालू यादव एक बार तब सुर्खियों आए जब उन्होंने कहा था कि वे बिहार की सड़कों को फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे।

4. उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था कि सभी यादवों के घर में एक गाय और भैंस होगी और जब भी मैं यहां आऊंगा तो आप मुझे दूध और दही खिलाना।

5. साल 2000 में जब बिहार से झारखंड राज्‍य अलग हो रहा था तब लालू ने कहा था कि झारखंड राज्‍य मेरी मौत के बाद ही बनेगा। उनके इस बयान के कुछ दिनों बाद ही झारखंड राज्‍य अलग हो गया था और आज उनके केस का फैसला झारखंड में हुआ और वे झारखंड के जेल में ही रह रहे हैं।

6. लालू प्रसाद अपने भाषणों में देहाती भाषा के शब्दों का प्रयोग बहुत ही ज्‍यादा करते हैं। देश और विदेशा में भी इनके इस तरह के बोलने के स्‍टाइल पर लोग फिदा है। लोग इन्‍हें राजनीति का बहुत बड़ा कॉमेडियन भी मानते हैं। देश की मीडिया में भी इनके इस स्‍टाइल की बहुत ही चर्चा होती है।

Related News