इतने संपत्ति के मालिक है बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar, जानकर हैरान रह जायेंगे आप
बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नितीश कुमार का जन्म 1 मार्च, 1951 को पटना (बिहार) के एक गांव बख्तियारपुर में हुआ था, आज बात करेंगे बिहार के मुख्यमंत्री के पास कुल कितनी सम्पति है तो आपको बता दे 56 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है, इसमें दिल्ली में 1000 वर्गफुट में बना एक फ्लैट है, जिसकी वर्तमान कीमत 40 लाख रुपये है. इसके अतिरिक्त वह 10 गायों और पांच बछड़ों के भी मालिक हैं।
बिहार में हर साल के अंतिम दिन मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों के चल और अचल संपत्ति की जानकारी को सार्वजनिक किया जाता है. इस साल जो घोषित संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है उसके अनुसार पिछले वर्ष के मुक़ाबले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास नक़द राशि 46550 से घट कर 42500 रुपये रह गई है।
हालांकि बैंक में नीतीश कुमार के पास जमा राशि भी 44 हज़ार से घट कर 42 हजार रह गई,नीतीश कुमार के पास फ़िलहाल १६ लाख की चल और 40 लाख की अचल संपत्ति है जिसमें दिल्ली के द्वारिका का एक फ़्लैट भी शामिल है वहीं उनके बेटे निशान्त के पास बैंक में 80 लाख और क़रीब एक करोड़ 48 लाख की अचल संपत्ति है, इसके अलावा नीतीश कुमार के पास आठ गायें और छह बछड़े हैं।