आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर आई बड़ी खबर, लेकिन फ्रेंचाइजियों टीमों को
आईपीएल 2020 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं पर कोरोना वायरस के चलते अब तक लीग का आयोजन नहीं हो पाया है। हालांकि कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी जारी है और माना जा रहा है कि आयोजन शायद ही हो पायेगा, आईपीएल के आयोजन को लेकर एक नई योजना है। दरअसल आईपीएल के स्टेकहोल्डर्स टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अगस्त से सिंतबर के बीच विंडो तलाशने पर काम कर रहे हैं ।
बीसीसीआई ने इस विकल्प को खुला रखा है कि अगस्त के अंत से लेकर अक्टूबर की शुरूआत तक का जो समय है उसमें टूर्नामेंट आयोजित कराया जा सकता है। हम अगस्त-सितंबर के बीच की विंडो तलाश रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप स्थगित होता है तो फिर आईपीएल के आयोजन की संभावना बढ़ जाएगी और बीसीसीआई के लिए वह उचित समय मिल जाएगा।
आईपीएल को बीसीसीआई रद्द नहीं करना चाहेगी क्योकि उसे इस लीग से काफी कमाई होती है। साथ ही लीग के रद्द होने से फ्रेंचाइजियों टीमों को भी बड़ा झटका लगेगा।