बुराड़ी कांड : भाटिया परिवार की मौत से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी तक नहीं मिले जिनके जवाब
इंटरनेट डेस्क। 1 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत ने पूरे देश को सकते में डाल दिया था। इस हैरान कर देने वाली घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों के शव घर में लटकते हुए मिले थे जबकि एक 75 वर्षीय महिला का शव फर्श पर था। घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम के अनुसार मारे जाने वाले 11 लोगों में से 10 मौत फांसी लगाने से ही हुई थी। अब इस केस की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी जा चुकी है।
शुरआती जांच में पुलिस को आत्महत्या स्थल पर एक रजिस्टर मिला था जिसमें लिखी भटकती आत्मा और अगली दिवाली ना देख पाने की बातों के साथ ही केस में किसी तांत्रिक के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। इसके अलावा पुलिस के हाथ पडोसी के मकान से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे है जिसमें परिवार के सदस्य सामूहिक आत्महत्या की तैयारी करते हुए नजर आ रहे है।
इस खबर ने मृतक परिवार के रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी चौंका दिया था क्योंकि परिवार पर किसी भी तरह का कोई वित्तीय संकट नहीं था। इसके अलावा किसी बीमारी या तनाव की भी स्थिति सामने नहीं आई है जिनकी वजह से परिवार के सभी सदस्यों को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा था। इस वजह से पूरे परिवार के आत्महत्या के इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। इसके अलावा अभी तक पुलिस या रिश्तेदारों को इन सवालों के जवाब भी नहीं मिले है।
1. अगर परिवार के सदस्यों की मौत आत्महत्या से हुई है तो बुजुर्ग महिला को मौत क्यों हुई?
2. क्या परिवार के किसी एक सदस्य ने सभी सदस्यों को मारा और उसके बाद आत्महत्या की?
3. घटना के काफी समय बाद भी घर का मुख्य दरवाजा खुला क्यों था?
4. क्या इस सामूहिक आत्महत्या का कारण कोई धार्मिक कारण या अन्धविश्वास है?
5. अगर भाटिया परिवार की हत्या हुई है तो उनके घर में रखी नकदी क्यों सही सलामत थी?
6. परिवार में एक पालतू कुत्ता भी है जो छत पर बंधा पाया गया था। यदि कोई घर में प्रवेश करता है तो पड़ोसियों ने कुत्ते के भौंकने की आवाज क्यों नहीं सुनी?
7. हालाँकि परिवार के 8 सदस्यों के शव लटकते हुए पाए गए थे लेकिन केवल आठ सदस्यों को ही क्यों आँखों पर पट्टी बाँधी गई थी और हाथ बांधे गए थे?
8. पुलिस के हाथ के नोटबुक लगी है जिसमें परिवार के आत्महत्या करने का तरीका बताया गया है। इसे किसने लिखा? इसे लिखने वाले परिवार का कोई सदस्य है या फिर को बाहरी व्यक्ति?
9. रिश्तेदारों ने दावा है कि परिवार को कोई वित्तीय परेशानी या तनाव जैसी समस्या नहीं थी। फिर पूरे परिवार ने यह गंभीर कदम क्यों उठाया?