बंगाल बनाएगा कोरोना से लड़ने वाला 'हथियार', CM ममता बनर्जी ने दी मंजूरी
कोरोना कहर को देखते हुए हर देश एक जुट होकर इस समस्या का समाधान निकाल रहा है। बात करे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने देश की पहली और सबसे पुरानी दवा कंपनी को बहुचर्चित हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीनके उत्पादन को मंजूरी दे दी है,पश्चिम बंगाल सरकार के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने शुक्रवार को बंगाल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (BCPL) को जरूरी लाइसेंस दे दिया है। अब ये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (PSU) हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट की 200 और 400 mg का निर्माण करने में सक्षम होगी।
BCPL के मैनेजिंग डायरेक्टर पीएम चंद्रा ने कहा, “अब हम कच्चे माल की उपलब्धता के आधार पर निर्माण कर सकते हैं.,हमारे पास फिलहाल कच्चा माल उपलब्ध नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि हम प्रति दिन 10 लाख टेबलेट का निर्माण कर सकते हैं।
आपको बता दे यह कई ऑटो इम्यून रोगों के उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली एक प्रमुख दवा है.,लॉकडाउन के बाद ऐसे रोगों से पीड़ित रोगियों ने बाजार में दवा की उपलब्धता की कमी की शिकायत भी की है। खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि यह दवा स्टॉक से बाहर हो गई है। इसलिए अब बंगाल भी इस दवाई को बनाएगा।