Lok Sabha elections से पहले पीएम मोदी आज राजस्थान के लोगों को देंगे ये बड़ी सौगात
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान को लेकर आज बड़ा कदम उठाएंगे। पीएम मोदी आज विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वह सुबह 11 बजे वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान 17,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी द्वारा आज उद्घाटन की जा रही ये परियोजनाएं सडक़, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश में 5000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
ये लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की जनता के लिए बड़ी सौगत होगी। आज ही पीएम मोदी रेवाड़ी में देश के 22वें एम्स की आधारशिला रखेंगे। हरियाणा और इससे सटे राजस्थान के इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा।
PC: ndtv
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।