Rajasthan: टीकाराम जूली ने मोदी सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप, किसानों को लेेकर भी कही ये बात
जयपुर। राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर अब कांग्रेस को आर्थिक रूप से तोडऩे का प्रयास करने का आरोप लगाया है। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया है। टीकाराम जूली ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार कर रही प्रतिशोध की राजनीति, आयकर विभाग की कार्रवाई आर्थिक आतंकवाद! कांग्रेस को आर्थिक रूप से तोडऩे का प्रयास, ताकि कांग्रेस मजबूती से चुनाव न लड़ पाए।
जिस तरीके से केंद्र सरकार नया षड्यंत्र रच के देश के मुख्य विपक्षी दल को चुनावों से पहले आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम निंदनीय है। जिस तरीके से केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष को आलोकतांत्रिक तरीके से कुचलने का प्रयास कर रही है उसका देश उचित जवाब चुनावों में देगा।
वहीं टीकाराम जूली ने किसानों को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत अब किसानों का देश नहीं, मोदी ने किसानों पर रासुका, संपत्ति कुर्क और बैंक खाते बंद करने की योजना बनाई है। मोदी जी,चीन और पाकिस्तान से लडऩा था, आप अपने ही देश के किसानों से लडऩे लगे? चेहरे पर शिकन, आँखों में पानी रखना, जब भी वोट करना, याद ये कहानी रखना।
PC: zeenews
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।